Loading Now

Bajaj Bike cng and Patro अभी देखो क्या ह इसके फीचर 2024

Bajaj Bike cng and Patro अभी देखो क्या ह इसके फीचर 2024

Bike Lover

  • अगर आप बाइक के शौकीन हो तो इस बाइक को आपको जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि यह
  • दुनिया की ऐसी बाइक है जो सीएनजी से भी चलती है और पेट्रोल से भी
  • चलती है अगर आप भी बाइक लवर हो तो इस बाइक को जरूर खरीदना

Bajaj Freedom

  • बाइक तो आपने दुनिया मे बहुत देखी होंगी पर ये जो बाइक है ये दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जो सीएनजी चलती हैं और पेट्रोल से भी
    सीएनजी दोनों फ्यूल का ऑप्शन दिया गया है कंपनी इस बात का पूरा
  • जिमा लेती हैं के फुल टैंक सीएनजी + पैट्रोल 330 किमी की रेंज देगी

किसान हो तो जल्दी उठा लो फायदा 11000 रुपए मिलने वाले

Bajaj Freedom 125 CNG BIKE

  • बजाज वालो ने वो कर दिखाया है जो आज तक किसी ने नही किया बजाज ऑटो ने आज दुनिया की
  • पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम ने इस बाइक को लॉन्च कर दिया है इस बाइक की अभी prize 95000 रुपए प्राइज रखा गया है

Bajaj Freedom 125 Cng Bike Future

  • बजाज कंपनी का ने इस सीएनजी बाइक की सीट को सबसे लंबी दिया हैं और इसी के नीचे सीएनजी टैंक को लगाया है ताकि पूरा सीएनजी टैंक कवर कर सके

  • रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जो कि बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बना देता है.
  • कंपनी का कहना है के इस बाइक ने 11 मजबूत टेस्ट पास किए बाइक बहुत मजबूत और हल्की बनाई गई हैं
  • और इसका इंजन 125 सीसी का दिया गया है 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन का पावर आउटपुट भी किसी रेगुलर कम्यूटर पेट्रोल बाइक जितना ही है. यानी परफॉर्मेंस में ये बाइक डेली यूज के लिए बेस्ट साबित होगी.
  • कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है
  • ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है

  • ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है
  • जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है. यानी एक बटन दबाने मात्र से आप पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकेंगे
  • बाइक में जो CNG सिलिंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा है वहीं सीएनजी भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है

  • आप देख सकते हो कि इस बाइक की डिजाइन कितनी खतरनाक बजाज वालों ने की है डिजाइन बजाज ने फ्रीडम
  • 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है. इसमें फुली LED हेडलाइट और
  • टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है
  • जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है

  • बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं
  • बजाज फ्रीडम में लगाए गए सीएनजी टैंक को PESO (पेट्रोलियम एंड
  • एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन) से आधिकारिक सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है,
  • जो सरकारी सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है.

  • Bajaj Freedom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जो कि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
  • ये बाइक कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
  • जिसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड,
  • साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर शामिल हैं.


Bajaj Freedom के वेरिएंट्स और उनकी कीमत:
वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Bajaj Freedom Drum 95,000 रुपये
Bajaj Freedom Disk LED
1,10,000 रुपये
https://www.bajajauto.com/
किसान हो तो जल्दी उठा लो फायदा 11000 रुपए मिलने वाले

Post Comment